जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा 2 व्हीलर अब 300cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक CBR300R को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि होंडा कंपनी इस साल फेस्टिव सीजन में इस बाइक को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को CBR250R की जगह उतार सकती है. जो लोग हाई स्पीड बाइक्स चलाना पसंद करते हैं उन्हें नई होंडा CBR300R अच्छी लकग सकती है.
नई बाइक CBR300R का भारत में सीधा मुकाबला बजाज की डोमिनोर से होगा. इंजन की बात करें तो CBR300R में 286cc का इंजन डाला गया है. जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस होगा. अगर कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसका मुकाबला KTM से माना जा रहा है.
इस बाइक KTM ड्यूक 390 को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवार्ड्स भी मिल चुका है. केटीएम बाइक में 373cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 44bhp की पावर के साथ 37Nm का टार्क देता है. यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. अब देखना यह होगा कि होंडा कि बाइक इसे कहा तक टक्कर दे पाती है.