अक्षय कुमार चैरिटी के लिए हर तरह से मदद की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक एनजीओ की मदद के लिए नया तरीका निकाला. अक्षय अपनी उस यूनिफॉर्म को नीलाम कर धन जुटा रहे हैं, जिसे उन्होंने फिल्म रुस्तम में पहना था. उन्होंने इस फिल्म में एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.
अक्षय इस यूनिफॉर्म की ऑनलाइन नीलामी कर रहे हैं. इससे मिले धन को वे पशुओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ जेनिकाज ट्रस्ट को देंगे. नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपए से हुई थी, जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. ये नीलामी 26 अप्रैल से शुरू हुई है और 26 मई तक चलेगी.
अक्षय ने इस नीलामी के बारे में किए ट्वीट में लिखा है, ‘मैं ये घोषणा करता हूं कि आप सभी नीलामी के लिए बोली लगा सकते हैं… मेरी उस यूनिफॉर्म के लिए जो मैंने फिल्म रुस्तम में पहनी है. नीलामी में इस वर्दी को बेचकर जो पैसे मिलेंगे वो हम पशुओं की देख-भाल में खर्च करेंगे.बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी की शूटिंग में बिली हैं. पिछले दिनों केसरी के सेट पर आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ था.