फोर्ड फ्रीस्टाइल क्रॉस-हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोर्ड फ्रीस्टाइल के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. फोर्ड फ्रीस्टाइल पेट्रोल और डीजल के लिए चार वेरिएंट- एंबिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध रहेगी.
इस नई कार के इंटीरियर में डुअल टोन चॉकलेट-ऑन-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है. इस डैशबोर्ड में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 6.5-इंच SYNC3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. कुछ दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ORVMs, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स दिया गया है.
फोर्ड फ्रीस्टाइल के पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 95bhp का मैक्जिमम पावर आउटपुट और 120Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक फोर्ड फ्रीस्टाइल का माइलेज 19km/l है.
वहीं इस कार के डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 100bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके डीजल वेरिएंट में भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. दावा किया गया है कि इसकी ईंधन क्षमता 24km/l है.
भारतीय बाजार में इस नई कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Toyota Etios Cross, Fiat Avventura और Hyundai i20 Active जैसी कारों से है.