Home अन्तर्राष्ट्रीय काबुल में अात्मघाती हमला, 25 की मौत, 45 घायल….

काबुल में अात्मघाती हमला, 25 की मौत, 45 घायल….

8
0
SHARE

अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी के पास सोमवार को मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया. पुलिस के मुताबित इस आत्मघाती हमले में कम-से-कम 25 लोगों की मौत हो गई है. काबुल पुलिस के मुताबिक हमले में 25 नागरिकों की मौत हो गई और करीब 45 लोग घायल हो गये. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने हमले की पुष्टि की है.

इससे पहले 24 अप्रैल को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर भी आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई थी, जबकि घायलों की संख्या 120 है. समाचार एजेंसी एफे ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कुछ शवों को अस्पतालों की बजाए सीधे घर ले जाया गया, जिस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ी है. मृतकों में 27 महिलाएं और दो पुलिसकर्मी हैं. जिन शवों को घर ले जाया गया था, उन्हें बाद में अस्पताल ले जाय गया, जिसमें मृतकों की कुल संख्या का पता लगाने में देरी हुई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की हैं जबकि पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here