जिला कांग्रेस कमेटी ने कई नेताओं को अचानक कांग्रेस कार्यालय बुलाकर जिम्मेदारियों से अवगत कराया है। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा का कहना है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई है। जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। क्योंकि इस शपथ समारोह में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ राजधानी पहुंच रहे हैं। ये सभी वरिष्ठ नेता विमानतल से एक साथ रैली के रूप में पीसीसी पहुंचेगे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक बड़ी सभा भी होगी, इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा। इसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। वे पीसीसी की तीसरी मंजिल पर मीडिया से भी चर्चा करेंगे। फिर वे विधायकों से भी बातचीत करेंगे। कमलनाथ की 1 मई को पीसीसी में अगवानी पर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस पूरे कार्यक्रम की जवाबदेही पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को सौंपी गई है।