प्रदेश में बुधवार और वीरवार को मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने दोनों दिन भारी ओलावृष्टि और आंधी चलने का अनुमान जताया है। हालांकि, इसके बाद 4 मई से मौसम साफ रहने की संभावना है।
सोमवार को शिमला समेत प्रदेश भर में प्रचंड गर्मी रही। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41.2 और शिमला में 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने से दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भी लोगों के खूब पसीने छूटे। सोमवार को सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 35.0, भुंतर में 33.8, धर्मशाला में 30.6, नाहन में 33.2, सोलन में 32.2, कांगड़ा में 36.3, बिलासपुर में 36.9, हमीरपुर में 35.9, चंबा में 34.4, डलहौजी में 21.8, कल्पा में 23.6 और केलांग में 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।