Home Bhopal Special भोपाल की सड़कों पर कमलनाथ-सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन कुछ देर में संभालेंगे...

भोपाल की सड़कों पर कमलनाथ-सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन कुछ देर में संभालेंगे पदभार…

20
0
SHARE
बता दें कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, दिग्विजय सिंह भी भोपाल पहुंच चुके हैं। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी के जिंदाबाद के नारे के साथ रोड शो शुरू हुआ है। कांग्रेसी दिग्गज राजाभोज विमानतल से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, हजारों समर्थकों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण करेंगे, जहां पर वे आमसभा को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी और सुरेन्द्र चौधरी भी कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे और पत्रकार वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
कमलनाथ के पदभार ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक बावरिया (प्रभारी मप्र), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव सज्जनसिंह वर्मा, सांसद कांतिलाल भूरिया, विवके तन्खा, राजमणि पटेल, पूर्व सांसद विजयलक्ष्मी साधो, मीनाक्षी नटराजन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण संजय कपूर एवं जुबेर खान (प्रभारी मप्र), उमंश सिंगार, कमलेश्वर पटेल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो गांधी नगर चौराहा, स्व. माधवराव सिंधिया चौराहा, ओल्ड एयरपोर्ट तिराहा, लालघाटी चौराहा, पुराना सचिवालय के सामने, जीएडी चौराहा, रॉयल मार्केट चौराहा, इमामी गेट चौराहा, पीरगेट चौराहा, भवानी मंदिर, मोती मस्जिद चौराहा, कमलापार्क, पॉलीटेक्निक चौराह, रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, अपेक्स बैंक, नानके पेट्रोल पंप, तरुण पुष्कर चौराहा, रेडक्रॉस चौराहा होते हुए, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here