अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट का तीसरा गाना रिलीज हो गया है. ये गाना पिता-पुत्र की जिंदगी के इमोशन सफर को दर्शाता है. कुल्फी नाम के इस गाने को अमिताभ और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया है.
फिल्म के इस नए गाने को आवाज दी है सोनू निगम ने और इसे कंपोज किया है सलीम सुलेमान ने. गाने का स्लो मेलोडी म्यूजिक कानों में रस घोलने जैसा है. गाने के वीडियो में ऋषि कपूर अपनी पुरानी यादों में खोए नजर आ रहे हैं. बड़े ही आम शब्दों को बनुकर तैयार किए गए इस बेहतरीन गाने में जिंदगी के कुछ खास पलों को दिखाने की कोशिश की गई है. गाने में पिता-पुत्र के इमोशनल रिश्ते को दिखाया गया है.
27 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ काम करते नजर आ रहे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर फिल्म में पिता-पुत्र के किरदार को अदा कर रहे हैं. उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस ये फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ जिंदगी का सबसे बड़ा सबक सीखने की ओर इशारा करती है. फिल्म के जारी इस गाने के शुरुरआत में अमिताभ एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं-
पिता-पुत्र के रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार नजर आती है. फिल्म में अमिताभ 102 साल के दत्तात्रय वाखरिया का किरदार अदा कर रहे हैं. वे सबसे ज्यादा जिंदगी जीने का रिकॉर्ड बनाने वाले 118 वर्षीय एक चीनी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. इसलिए वह अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं और टेंशन फ्री लाइफ जीने में विश्वास रखते हैं. हालांकि, उनकी सिर्फ एक परेशानी है और वो है उनके 75 साल के बेटे बाबूलाल (ऋषि कपूर) जिन्होंने खुद को बुढ़ापे में कदम रखते ही जैसे जिंदगी से इस्तीफा दे दिया है. दत्तात्रय अब बाबूलाल के दुखद और अजीब व्यवहार को बदलने के साधन और तरीके खोजने में जुटे हैं ताकि वह उनके रिकॉर्ड तोड़ने में बाधा न बन सके