Home Bhopal Special रविन्द्र भवन में दो दिवसीय “दुर्लभ वाद्य प्रसंग” का आयोजन..

रविन्द्र भवन में दो दिवसीय “दुर्लभ वाद्य प्रसंग” का आयोजन..

4
0
SHARE

पण्डित दया शंकर एवं श्री संदीप सिंह को लतीफ खाँ सम्मान

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा सुप्रसिद्ध सारंगी वादक पद्मश्री उस्ताद अब्दुल लतीफ खाँ की स्मृति में 2 और 3 मई को दुर्लभ वाद्य प्रसंग का आयोजन रवीन्द्र भवन में प्रतिदिन सायं 7 बजे से किया जा रहा है। पहले दिन 2 मई, 2015 को अकादमी द्वारा स्थापित उस्ताद लतीफ खाँ सम्मान 2016-17 से सुप्रसिद्ध शहनाई वादक पण्डित दया शंकर और 2017-18 का सुप्रसिद्ध ताऊस वादक श्री संदीप सिंह को प्रदान किया जा रहा है।

इसी दिन उस्ताद अब्दुल लतीफ खाँ शिष्य मण्डल द्वारा सारंगी वृन्द वादन और सम्मानित कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी। पंडित दया शंकर शहनाई के साथ सहयोगी कलाकार के रूप में श्री संजीव शंकर, श्री आनन्द शंकर एवं श्री अश्विनी शंकर होंगे। श्री संदीप सिंह- ताऊस वादन के साथ तबले पर सहयोगी कलाकार के रूप में श्री सलीम अल्लाहवाले संगत करेंगे।

समारोह के दूसरे दिन 3 मई, 2018 को कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली के पण्डित भारत भूषण गोस्वामी के सारंगी वादन से होगी। तबले पर श्री शाहनवाज संगत करेंगे। समारोह का समापन प्रसिद्ध संतूर वादक श्री अभय रूस्तुम सोपोरी के संतूर वादन से होगा। सहयोगी कलाकार के रूप में तबले पर श्री दुर्जय भौमिक, पखावज पर श्री ऋषिशंकर उपाध्याय एवं घटम पर श्री वरूण राजशेखरन संगत करेंगे। कार्यक्रम में सभी संगीत प्रेमियों के लिये प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here