मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के अथक प्रयासों के फलस्वरूप भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) का एक दल मण्डी में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के सर्वेक्षण के लिए 7 मई, 2018 को मण्डी का दौरा करेगा। इस सम्बन्ध में एएआई के अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री से भेंट की।
यह दल पूर्व व्यवहारिकता रिपोर्ट के लिए बल्ह उप मण्डल के नेर धांगू, पधर के गोगड़धार तथा गोहर उप मण्डल मोबिसेरी आदि प्रस्तावित स्थलों सहित अन्य स्थानों का दौरा करेगा। उपायुक्त मण्डी दल के साथ समन्वय रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अपने पूर्व दौरों के दौरान यह मामला प्रधानमंत्री तथा नागरिक उड्डयन मंत्री से उठाया था।
उन्होंने अधिकारियों से सर्वेक्षण करने तथा इस कार्य की प्रक्रिया की गति को बढ़ाने को कहा ताकि मण्डी में शीघ्र अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन सके।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मनीषा नन्दा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।