Home क्लिक डिफरेंट टाई से जुड़े इस इतिहास को जानकर चौंक जाएंगे आप…

टाई से जुड़े इस इतिहास को जानकर चौंक जाएंगे आप…

17
0
SHARE

आपने यह जरूर सुना होगा की टाई बांधने से हमारा व्यक्तित्व निखरता है और हमारी ओर देखने वाले लोगों का नजरिया हमारे प्रति एक सजग व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के रूप में बनता है. जिसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पर क्या आप जानते हैं कि टाई की शुरुआत कहाँ से हुई और इसका चलन कहाँ से प्रारम्भ हुआ है.

यदि आप टाई का इतिहास जानना चाहते हैं तो आपको यूरोप की एक ऐतिहासिक यात्रा पर चलना होगा और पहुंचना होगा उस धर्मयुद्ध के पास, जो यूरोप के इतिहास का सबसे भीषण युद्ध साबित हुआ.यह बात 1618 से 1648 के समय की है, जब समूचा यूरोप प्रोटेस्टेंट और कैथोलिकों के बीच युद्ध में उलझा था.एक तरफ कैथलिक हब्सबर्ग थे, तो दूसरी तरफ प्रोटेस्टेंट.

इस युद्ध मोर्चे के दौरान क्रोएशियाई के अस्थायी सैनिकों ने अपनी अलग पहचान के लिए टाई पहननी शुरू की.टाई पहले भी पहनी जाती थी,एक तरफ यूरोप युद्ध में उलझा था, तो दूसरी तरफ युद्धरत प्रोटेस्टेंट और कैथोलिको के बीच पहनावे को लेकर कोई अंतर न था. पर सही मायने में लुईस द ग्रेट ने इसकी शुरुआत 1646 के आसपास की. इस युद्ध के आखिरी के तीन वर्षों के दौरान फ्रांस के 7 वर्षीय राजा लुई चौदहवें यानि लुई-द ग्रेट ने इसे अपना लिया और देखते ही देखते समूचे फ्रांस ने इस वेशभूषा को अपना लिया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here