Home Uncategorized भाजपा के 26% और कांग्रेस के 15% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले...

भाजपा के 26% और कांग्रेस के 15% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं…..

37
0
SHARE

कर्नाटक इलेक्श वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर आपराधिक आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक 2560 उम्मीदवारों में 15 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें भाजपा के 37% और कांग्रेस के 27% उम्मीदवार हैं। 883 यानी 35% उम्मीदवार करोड़पति हैं।

कुल कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में- 2655

कितने उम्मीदवारों का विश्लेषण हुआ- 2560

कितने उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं हुआ- 95 (इनकी जानकारी अधूरी थी या फिर सही ढंग से नहीं दी गई थी)

मामले उम्मीदवार्स प्रतिशत
आपराधिक 391 15%
गंभीर अपराध 254 10%
हत्या 4 0.15%
हत्या का प्रयास 25 0.97%
महिलाओं के खिलाफ अपराध 23 0.89%

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

पार्टी आपराधिक मामले गंभीर मामले कुल उम्मीदवार
भाजपा 83 (37%) 58 (26%) 224
कांग्रेस 59 (27%) 32 (15%) 220
जेडीएस 51 (21%) 29 (15%) 199
जदयू 5 (20%) 3 (12%) 25
आप 5 (19%) 1 (4%) 27
निर्दलीय 108 (10%) 70 (6%) 1090

करोड़पति उम्मीदवार

पार्टी उम्मीदवार प्रतिशत
भाजपा 208 93%
कांग्रेस 207 94%
जेडीएस 154 77%
जेडीयू 13 52%
आप 9 33%
निर्दलीय 199 18%
उम्मीदवार पार्टी संपत्ति
सबसे अमीर प्रिय कृष्ण कांग्रेस 1020 करोड़ रु.
सबसे कम संपत्ति दिलीप कुमार निर्दलीय 1 हजार रु.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here