SHO ने दुकानदारों को आगाह किया है कि अगर आज के बाद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुलिस द्वारा सामान को कब्जे में लेकर क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा के दिशा-निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत सोमवार को थाना प्रभारी टीम के साथ सड़को पर उतरें। पुलिस टीम ने बस स्टैंड के आस-पास सहित ऊना-अंब रोड़, ऊना-हमीरपुर रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
पुलिस टीम ने हर एक दुकान में जाकर दुकानदारों को अतिक्रमण न करने को कहा। आपको बता दें कि करीब चार दिन पहले एसपी दिवाकर शर्मा ने ऊना शहर की सड़कों पर निरीक्षण किया था। एसपी ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि अतिक्रमण के कारण राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है, साथ ही वाहनों को पार्क करने में भी दिक्कत पेश आती है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
थाना प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो सामान जब्त करने के साथ-साथ मामला दर्ज कर कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे।