पार्टी की पहले चंडीगढ़ में समन्वय कमेटी की बैठक होनी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में सरकार कैसे संगठन और पार्टी के अन्य फ्रंटल संगठनों को साथ लेकर काम करे, इस पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में निगमों, बोर्डो के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के चयन पर भी फैसला लिया जाएगा। हिमाचल के निगम, बोर्डों में बीओडी के सदस्यों का चयन होना है, इन पर सरकार ने अंतिम फैसला नहीं लिया है। इससे पार्टी के कार्यकर्ता को मायूस हैं। पार्टी के पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, विस चुनावों में प्रत्याशी रहे नेताओं की तैनाती होनी है या नहीं, कोर कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा प्रस्तावित है।
बैठक के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को ही रवाना हो गए थे। इसके अलावा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सांसद शांता कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, सांसद रामस्वरूप शर्मा, चंद्रमोहन ठाकुर, रणधीर शर्मा, राम सिंह, राजीव बिंदल सहित महामंत्री विपिन परमार हिस्सा ले सकते हैं।