आईपीएल 2018 के 41वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हो रही है। कोलकाता टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करने वाली कोलकाता इस मैच को अपने दर्शकों के बीच जीत हासिल करना चाहेगी। कोलकाता के पास 4 मुकाबले बचे हैं और अगर प्लेऑप में जगह बनानी है तो उसे इनमें से 3 जीतने होंगे।
9वां ओवर: आखिरी बॉल पर पीयूष चावला ने लिया सूर्यकुमार यादव (36) का विकेट। पीयूष चावला को मिला दूसरा विकेट।
– 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर हुआ – 47/1
– छठे ओवर की तीसरी गेंद पर पीयूष चावला ने इविन लुइस (18) को आउट किया।
– पांचवें ओवर में लुइस ने मारे दो चौके। कृष्णा प्रसिद्ध की आखिरी गेंद पर कुल्दीप यादव के हाथों लुइस का कैच छूटा।
– तीसरे और चौथे में लुइस और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर लगाए 3 चौके और बनाए कुल 17 रन।
– पहले दो ओवरों में मुंबई ने बनाए 13 रन।
Kolakata Knight Riders: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, टॉम कुरेन और रिंकू सिंह
Mumbai Indians: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मयंक मारकंडे, मिशेल मेक्लेघनन, जसप्रीत बुमराह, बेन कटिंग और जेपी ड्युम्नी
पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा हुआ है। वहीं कोलकाता लगातार जीत का सिलसिला कायम नहीं रख पा रही है। पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रोहित और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाते हुए मुंबई को जीत दिलाई थी। इससे पहले कोलकाता के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखाया था। इसी मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे सूर्यकुमार यादव ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी। हालांकि, मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित खास कमाल नहीं कर पाए।