आज की बिजी लाइफ स्टाइल में धूप और प्रदूषण के कारण लड़कियों के चेहरे की चमक कहीं खो जाती है. इसके अलावा गलत खानपान, ज़्यादा मात्रा में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है. अगर आप अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बनाना चाहती हैं तो गुलाब जल का इस्तेमाल करें.गुलाबजल के इस्तेमाल से आपके चेहरे की खोयी हुई चमक वापस आ जाएगी, और आपके चेहरे में गोरा निखार आएगा.
1- अगर आप अपने चेहरे की खोयी हुई चमक को वापस लाना चाहती हैं तो रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं. लगातार 20 दिनों तक गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी.
2- नियमित रूप से चेहरे पर गुलाबजल लगाने से चेहरे पर मौजूद कील और मुंहासे दूर हो जाते हैं. और आपको एक साफ़ और खूबसूरत चेहरा मिलता है.
3- पसीने की बदबू को दूर करने के लिए अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर नहाएं. ऐसा करने से पूरा दिन आपके शरीर से भीनी भीनी सुगंध आती रहेगी.