Home राष्ट्रीय पीएम मोदी बोले, नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे, नेपाल के बिना...

पीएम मोदी बोले, नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे, नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे….

9
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की नेपाल यात्रा पर जनकपुर पहुंच चुके हैं. यहां एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया. पीएम को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. यहां से पीएम सीधे जानकी मंदिर गए जहां पूजा-अर्चना के बाद रामायण सर्किट और जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम बारहबीघा ग्राउंड में नेपाल की जनता को संबोधित करेंगे. दोपहर में प्रधानमंत्री नेपाल की राजधानी काठमांडु पहुंचेंगे. पिछले चार सालों में पीएम मोदी का तीसरा नेपाल दौरा होगा. इस दौरे में दोनों देशों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर होगा. साथ ही रक्सौल और काठमांडु रेल लिंक पर भी बात होने की संभावना है.

पीएम मोदी बोले, नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे, नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नेपाल आया था, तो संविधान सभा में कहा था कि जल्द ही जनकपुर आउंगा. मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं, मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. आज जानकी मंदिर में दर्शन कर, मेरी बहुत सालों की मनोकामना पूरी हुई.

– पीएम नरेंद्र मोदी बारहबीघा ग्राउंड में पहुंचे, थोड़ी देर में नेपाल की जनता को करेंगे संबोधित

– प्रधानमंत्री मोदी ने जनकपुर-अयोध्या के बीच बस सेवा को हरी झंडी दिखाई. पीएम ने इस मौक़े पर कहा कि रामायण सर्किट भारत और नेपाल दोनों के लिए अहम है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

– पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

– जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने वहां एक सभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि एकादशी के दिन जनकपुर में मां जानकी के चरणों में आना मेरा सौभाग्य है. हम नेपाल के साथ रिश्तों को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

– पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच ‘रामायण’ सर्किट बनाने की दिशा में काम करेंगे. यह दोनों देशों के बीच लोगों से संपर्क करने के लिए मजबूत लोगों के लिए आधार के रूप में कार्य करेगा.

– पीएम मोदी ने जनकपुर-अयोध्‍या बस सेवा शुरू करने से पहले कहा कि एकादशी के दिन मां के चरण में हूं और पहली बार भारत का प्रधानमंत्री जानकी देवी मंदिर में पहुंचा है.

– पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने जानकी मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीएम का अभिवादन किया. पीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. मंदिर परिसर में भी मोदी-मोदी के नारे लगे.

– दो दिनों नेपाल दौरे पर जनकपुर पहुंचे पीएम मोदी ने जानकी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और वहां के पुजारियों से काफ़ी देर तक बात की. इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी उनके साथ थे.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी नेपाल के जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए

– पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के नेपाल दौरे में हैं और यहां उन्‍होंने अपने दौरे की शुरुआत जनकपुर मंदिर से की. यहां उनका भव्‍य स्‍वगत किया गया. पीएम मोदी यहां राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here