खंड विकास अधिकारी अंब सलीम आजम खान को शुक्रवार को ऊना की अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने रवाना किया और उनके इस मिशन की सफलता की कामना की। अपने इस मिशन को लेकर बीडीओ अंब का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर करीब 17500 फीट ऊंचाई पर बने बेस कैंप से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘मेरा हिमाचल, स्वच्छ हिमाचल’ का संदेश पूरे विश्व को देना चाहते हैं।
सलीम खान का कहना है कि पर्वतारोहण में शुरू से ही उनकी विशेष रुचि रही है। साथ ही वह समय-समय पर ऊंचे पर्वतों पर चढ़ाई करते आ रहे हैं। सलीम खान इससे पहले हिमाचल प्रदेश की धौलाधार और पीरपंजाल पर्वत श्रृंखलाओं की चढ़ाई करने के साथ-साथ प्रदेश के सभी प्रमुख दर्रों को पार कर चुके हैं।