मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां 20 से 24 मई, 2018 तक भारत के राष्ट्रपति के प्रदेश दौरे के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने सभी अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे के लिए उचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान विश्वसनीय सुरक्षा प्रबन्धों को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान वाहनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि आम जनमानस तथा पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने सड़कों तथा हैलीपेडों की उचित देखभाल के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, डॉ. श्रीकांत बाल्दी तथा मनीषा नन्दा, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त रोहित जम्वाल, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल, जीएडी के विशेष सचिव सुनील शर्मा तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।