Home Bhopal Special 7 शहरों में पारा 44 डिग्री के पार, भोपाल में 43.7 डिग्री...

7 शहरों में पारा 44 डिग्री के पार, भोपाल में 43.7 डिग्री सीजन का सबसे गर्म दिन….

11
0
SHARE

भोपाल. पूरे मध्यप्रदेश में गुरुवार का दिन सबसे ज्यादा तपा। जहां राजधानी में पारा 44 डिग्री के करीब (43.7 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। वहीं सात शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार रिकॉर्ड हुआ। खरगोन में पारा 45.5 डिग्री के पार पहुंच गया। यहां तपन ने सबसे ज्यादा परेशान किया। भोपाल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भी न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों ने आशंका जताई है कि उत्तर भारत में बदले मौसम से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार और शनिवार को धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि पूरे प्रदेश में तीन-चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। अधिकतम तापमान दो-तीन डिग्री ऊपर जा सकता है। राजस्थान समेत आस-पास कोई सिस्टम नहीं है। लोकल हीट से तापमान बढ़ने को मानसून एडवांसमेंट भी कहते हैं। संकेत मिल रहे हैं कि मानसून इसी हफ्ते अंडमान पहुंच सकता है।

ये शहर ज्यादा तपे

खरगोन- 45.5 डिग्री

खजुराहो- 44.6 डिग्री

नौगांव- 44.5 डिग्री

शाजापुर- 44.4 डिग्री

श्योपुरकलां- 44.4 डिग्री

राजगढ़- 44.2 डिग्री

खंडवा- 44.1 डिग्री

दमोह- 44.0 डिग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here