Home समाचार CBSE 12th Result 2018: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप….

CBSE 12th Result 2018: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप….

5
0
SHARE

 CBSE Class 12th के रिज़ल्ट आ गए हैं. सभी रीज़न के परिणाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एक साथ घोषित किए. मानव संसाधन मंत्री (MHRD) के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए रिज़ल्ट की तारिख बताई और सभी 12वीं के छात्रों को ऑल द बेस्ट कहा. रिज़ल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए. इस बार CBSE के 12वीं के नतीजे

गूगल पर अपना रिज़ल्ट देखने के लिए पर CBSE results’ या ‘CBSE class 12 results’ ये दो की-वर्ड डालने पर एक पेज़ खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर और जन्‍म तारिख डालकर सीधे नतीजा देखा जा सकता है. इसके अलावा ऑफलाइन SMS और Call के जरिए भी आप परिणाम देख सकते हैं.
सीबीएसई रिजल्ट

मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप CBSE Class 12th के रिज़ल्ट हुए घोषित CBSE Class 12th के रिज़ल्ट दोपहर 12:30 के बाद कभी भी आ सकते हैं!

12वीं के सीबीएसई रिज़ल्ट दोपहर तक आने की उम्मीद सीबीएसई रिज़ल्ट वेबसाइट हुई स्लो 10वीं कक्षा के नतीजे अगले हफ्ते आने की उम्मीद 12वीं के सभी 10 रीज़नों के रिज़ल्ट आएगें आज. 11,86,306 छात्रों के रिज़ल्ट आएंगे आज, दोपहर 12 बजे से पहले आने की उम्मीद.

25 मई 5:44 pm:  मानव संसाधन मंत्री (MHRD) के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए रिज़ल्ट की तारिख बताई और सभी 12वीं के छात्रों को ऑल द बेस्ट कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here