Home राष्ट्रीय CBSE 10th के Result घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर...

CBSE 10th के Result घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी…

3
0
SHARE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

वहीं बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं.वहीं दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. साथ ही गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक हासिल किए हैं.इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के 3 दिन बाद ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी

बोर्ड परीक्षार्थियों के नंबर जारी नहीं करता है और नतीजे सीजीपीए के आधार पर जारी किए जाते हैं. इससे बोर्ड की ओर से कोई टॉपर्स लिस्ट भी जारी नहीं किए जाते हैं.इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा के कुल 16,38,428 छात्र शामिल हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा में कुल 8 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें 6 ट्रांसजेंडर 10वीं कक्षा के थे.

बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया था. इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की वजह से गणित का पेपर रद्द कर दिया था. हालांकि छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा का आयोजन दोबारा ना करवाने का फैसला किया था.

बोर्ड इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्द नतीजे जारी करने जा रहा है. इस बार बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है, लेकिन बोर्ड ने जल्दी परिणाम जारी करने का फैसला किया. पिछले साल परीक्षा के नतीजे 3 जून को जारी किए गए थे जबकि इस बार 29 मई को ही परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकेंगे.

पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जो साल 2016 के मुकाबले 5 फीसदी कम थे. साल 2016 में ओवरऑल 96.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा का आयोजन भारत में 4,453 परीक्षा केंद्र और देश से बाहर 78 परीक्षा केंद्र पर करवाया था. वहीं नकल को रोकने के लिए सीबीएसई ने राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी.

बताया जा रहा था रिजल्ट की घोषणा 31 मई को हो सकती है, लेकिन एग्जामिनेशन ऑफिस के कंट्रोलर ने बताया जिस दिन रिजल्ट जारी होगा सीबीएसई एक दिन पहले रिजल्ट की तारीख और समय बता देगा. इसी क्रम में सीबीएसई ने एक दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी. इससे पहले 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का ऐलान भी सीबीएसई ने एक दिन पहले यानी 25 मई को किया था. 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था.

हाल ही में जारी किए गए नतीजों में 83.01 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है.सीबीएसई ने इस बार डायबिटीज से पीड़ित छात्रों का खास ध्यान रखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी थी. जिससे छात्र बिना किसी टेंशन के परीक्षा दे सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here