Home समाचार CBSE 10th Result 2018 Updates: 10वीं के नतीजे घोषित..

CBSE 10th Result 2018 Updates: 10वीं के नतीजे घोषित..

1
0
SHARE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं. अभिभावक Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्‍ट NIC होस्‍टेड रिजल्‍ट पोर्टल गूगल सर्च पेज, बिंग सर्च पेज, SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प और ऐप्‍प पर भी रिजल्‍ट देखा जा सकता है. हालांकि रिजल्‍ट की घोषणा के तुरंत बाद रिजल्‍ट पोर्टल कुछ स्‍लो हो सकते हैं. गूगल रिजल्‍ट पेज करीब एक घंटे के लिए एक्टिवेट रहेगा. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट की ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प की मदद से रिजल्‍ट ऑफलाइन रहकर भी चेक किया जा सकता है. इस ऐप्‍प की मदद से स्‍टूडेंट अपनी डिटेल को पहले से ही रजिस्‍टर करा सकते हैं और फिर उन्‍हें रिजल्‍ट SMS के जरिए मिल जाएगा.

 CCE को निरस्‍त किए जाने के बाद से यह CBSE का पहला बैच है जिसने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा दी है.CBSE रिजल्‍ट काउंसलिंग 9 जून तक चलेगी. टेली-काउंसलिंग टीम में 69 विशेषज्ञ हैं जिनमें प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर, स्‍पेशल एजुकेटर और मनोवैज्ञानिक शामिल हैं. स्‍टूडेंट टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करके काउंसलिंग टीम से बात कर सकते हैं.

साल 2017 में CBSE class 10 results ज़ोन के हिसाब से जारी किए गए थे. सबसे पहले इलाहाबाद, चेन्‍नई, दिल्‍ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्रों के नतीजे जारी किए गए थे. इसके बाद दूसरे क्षेत्रों में अजमेर, पटना, पंचकुला, गुवाहाटी और भुवेनेश्‍वर के नतीजे घोषित किए गए.वहीं 2017 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

पिछले साल 10वीं में तिरुवनंतपुरम का रिजल्‍ट सबसे अच्‍छा रहा था, जहां 99.85 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे थे. इसके बाद चेन्‍नई (99.62 फीसदी) और इलाहाबाद (98.23 फीसदी) में सर्वाधिक स्‍टूडेंट पास हुए. वहीं, दिल्‍ली का पासिंग पर्संटेज 13 फीसदी से भी ज्‍यादा गिर गया था. दिल्‍ली में साल 2016 के 91.06 फीसदी की तुलना में 2017 में 78.09 फीसदी स्‍टूडेंट ही पास हो पाए थे.12वीं में तिरुअनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 97.32 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए. इसके बाद चेन्‍नई (97.32 फीसदी) और दिल्‍ली (89 फीसदी) का नंबर है.

इस बार सीबीएसई 12वीं के परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों के स्‍टूडेंट का प्रदर्शन सभी स्‍कूलों से अच्‍छा रहा था.सीबीएसई की पोस्‍ट-रिजल्‍ट काउंसलिंग शुरू हो गई है. स्‍टूडेंट 9 जून तक टेली-काउंसलिंग ले सकते हैं. सीबीएसई 12वीं के नतीजे 26 मई 2018 को घोषित किए गए थे. इस बार 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 83.01 फीसदी रहा था. नोएडा के स्‍टेप बाइ स्‍टेप की मेघना श्रीवास्‍तव ने 12वीं में टॉप किया था. उनके 500 में से 499 नंबर आए थे.

10वीं के रिजल्‍ट से पहले सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट बदल दी है. रिजल्‍ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा. मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के तुरंत बाद स्‍टूडेंट उसमें लिखी डिटेल की ठीक से जांच कर लें. आपको बता दें कि 10वीं का पास सर्टिफिकेट जन्‍म तारीख का जरूरी प्रमाण होता है. सीबीएसई 10वीं का रिजल्‍ट कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध है, जिनमें प्रमुख हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here