Home हिमाचल प्रदेश इस वर्ष बजट में 30 नई योजनाओं की घोषणाः CM…

इस वर्ष बजट में 30 नई योजनाओं की घोषणाः CM…

9
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने चम्बा जिले के सलूणी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्तुत बजट में 30 नई योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 26 मई को केन्द्र सरकार के चार साल के कार्यकाल के पूरा होने पर लोगों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तीन नई योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ‘जन मंच योजना’ से जन शिकायतों का निवारण लोगों के घरद्वार पर सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि अपनी शिकायतों को लोग ऑनलाइन भी दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश ‘गृहणी सुविधा योजना’ आरम्भ की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कोई भी परिवार गैस कनेक्शन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना’ शुरू की गई है।
श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के पांच माह के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हर क्षेत्र और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता गत पांच माह की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछ रहे हैं, पर क्या वे 50 वर्षों से अधिक समय तक केन्द्र में सत्तासीन रही। कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियों और कार्य का हिसाब भी देंगे घ् उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार राज्य सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनने को तैयार है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है।
उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उदेश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलूणी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्यन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सलीण-कलोर वन सड़क को राज्य लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिससे इसे आगे बढ़ाने व रख-रखाव में सहायता मिलेगी। उन्होंने उच्च विद्यालय चलाणू को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा के अतिरिक्त फट्टा में प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने सलूणी में अग्निशमन केन्द्र खोलने व स्टेडियम में ड्रेसिंग कक्ष के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये तथा लचोरी स्टेडियम के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स (ठत्प्ब्ै) के वित पोषण से डलहौजी क्षेत्र की 20 पंचायतों के लिए जलापूर्ति योजना प्रारम्भ की जाएगी।
श्री जय राम ठाकुर ने डिपटी रेंजर श्री अशोक कुमार के दुखद निधन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुःख व्यक्त किया तथा डिपटी रेंजर के परिजनों को चार लाख रुपये देने की घोषणा के अतिरिक्त घायलों के निःशुल्क चिकित्सा उपचार की घोषणा भी की।
इससे पहले उन्होंने 1.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 1100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सुल्तानपुर स्थित गोदाम की आधारशिला भी रखी। उन्होंने रोहला नाला में सीआरएफ के तहत बाथरी सुन्दला लैंगरा, जम्मू कश्मीर सीमा रोड़ पर 40 मीटर स्पैन डबल लेन पुल की आधारशिला रखी। जिसके निर्माण पर 3.10 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
मुख्यमंत्री को इस अवसर पर व्यापार मण्डल लचोरी द्वारा सिक्कों में तोला गया।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा 4.11 करोड़ रुपये की लागत से सलान्दरी नाला में सीआरएफ के तहत 30 मीटर स्पैन डबल लेन पुल की आधारशीला रखी गई।
मुख्यमंत्री ने ब्रागंल में 2.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33/11 के.वी. मानव रहित उप केन्द्र का भी उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि यह उप स्टेशन भलेई, वांगल, भुनार, मझैहली, सालवान और पडाल क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा और इससे चम्मा जिले में 16 पंचायतों के 25 गांवों की 25000 से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्रों को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद श्री शान्ता कुमार ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकारों के कार्यकाल के दौरान अधिकांश कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों और कमजोर लोगों का उत्थान है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य की विकास की मांगों के प्रति उदार रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई स्वास्थ्य बीमा योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों कों सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चम्बा जिले में शीघ्र ही एक पासपोर्ट कार्यालय खोला जाएगा। उन्होंने सलूणी में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री डी.एस. ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विभिन्न मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र पिछले पांच वर्षों से उपेषित रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सिक्रिधार क्षेत्र में सीमेंट संयंत्र स्थापित करने का आग्रह किया, जो कि क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्रदान करने के अतिरिक्त क्षेत्र के आर्थिक उत्थान में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
भाजपा मण्डल डलहौजी के प्रधान श्री विजय ठाकुर तथा सलूणी से भाजपा नेता मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री किशन कपूर, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री हंसराज, भटियात के विधायक श्री विक्रम जरयाल, विधायक भरमौर श्री जिया लाल कपूर, विधायक चम्बा श्री पवन नैयर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजाबली, पूर्व विधायक श्रीमती रेणु चड्डा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक चम्बा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here