Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 1700 करोड़ की खालवा सिंचाई योजना स्वीकृत करने...

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 1700 करोड़ की खालवा सिंचाई योजना स्वीकृत करने की घोषणा…

9
0
SHARE

श्योपुर और खालवा विकासखंड में 10 रूपये किलो तुअर दाल वितरण योजना का शुभारंभ
खण्डवा तथा बुरहानपुर जिले में 200 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन
खण्डवा (खेड़ीग्राम)में असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान..

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खण्डवा जिले के खेड़ीग्राम में असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में 1700 करोड़ रूपये लागत की खालवा उदवहन सिंचाई योजना स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदल जायेगी और खालवा विकासखंड उन्नत खेती के लिये पहचाना जायेगा। श्री चौहान ने बताया कि खालवा सिंचाई योजना से 147 गाँव के खेतों तक पाईप लाईन से नर्मदा जल पहुँचाया जायेगा। लगभग 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को इस योजना से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में श्योपुर और खालवा विकासखंड में 10 रूपये किलो तुअर दाल वितरण योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने योजना के हितग्राहियों को दाल के पैकेट भी वितरित किये। श्री चौहान ने इस अवसर पर खण्डवा और बुरहानपुर जिले में 200 करोड़ से अधिक लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन भी किया।

विकासखण्डों में 13 जून को मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में बताया कि आगामी 13 जून को प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के क्रियान्वयन के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में योजना के अंतर्गत विगत एक अप्रैल से 31 मई तक पंजीकृत हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ वितरित किये जायेंगे। श्री चौहान ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कार्यक्रमों में शामिल हों और अधिकाधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित होने में सहयोग प्रदान करें।

श्री चौहान ने इस अवसर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजना के पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किये और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएँ पहनाई तथा पानी की कुप्पी और बोनस राशि वितरित की। सम्मेलन में विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को भी अन्य हित-लाभ प्रदान किये गये।

सम्मेलन में स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं श्रीमती ज्योति धुर्वे, खण्डवा एवं बुरहानपुर जिलों के विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here