जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को अधिकाधिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. मिश्र आज दतिया में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया जिले में खेल सुविधाएं निरंतर बढ़ाई जा रही हैं। छात्र-छात्राओं को खेल मैदान, खेल उपकरण और अच्छे खेल प्रशिक्षक मिलने से खेलों का स्तर भी बढ़ रहा है। दतिया स्टेडियम में हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था भी की गई है। खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए और खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।
धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए डॉ. मिश्र
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया की राजघाट कालोनी में आयोजित अखण्ड रामायण पाठ में शामिल होकर पूजन एवं आरती में हिस्सा लिया। धार्मिक अनुष्ठान में अनेक जन-प्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित थे।