विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण जन-जागरूकता एवं प्लास्टिक कैरीबैग तथा प्लास्टिक सामग्री के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिये भारत भवन से वन विहार तक मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन में 2000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों मे दस वर्ष के बच्चे से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्गों ने भाग लिया ।
मिनी मैराथन में आईटीबीपी, सीआरपीएफ के जवान, धावक, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, डॉक्टर्स, पर्यावरण विभाग के कर्मचारी और शहर के पर्यावरण प्रेमी दौड़े। मिनी मैराथन का शुभारंभ सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए.ए.मिश्रा ने किया। सभी प्रबुद्धजन भी मैराथन में अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़े ।
मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद एवं महापौर ने पुरस्कृत किया और उपस्थित जनसामान्य से भोपाल शहर को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने की अपील की ।