नगर निगम शिमला की मेयर कुसुम सदरेट ने राजधानी में पानी की किल्लत से लोगों को हुई परेशानी पर माफी मांग ली है। कुसुम सदरेट कल शाम को चीन दौर से लौट आई हैं। मेयर ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनका यह टुअर इंडिया में होता तो वे नहीं जाती।
विदेश दौरा था इसलिए आने में भी देरी हो गई। पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मेयर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मेयर ने कहा कि मैं जनता से बार-बार माफी मांगती हूं। इतना जल संकट होने का मुझे अंदाजा होता तो मैं चीन दौरे पर नहीं जाती। उनहोंने कहा कि पानी की किल्लत पहली बार नहीं हुई है।इससे पहले भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिल स्रोत सूख जाने के कारण नगर निगम के लिए ऐसे हालात बन गए। बता दें कि कुसुम सदरेट इंटरनेशल मेयर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन गईं थीं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई है।
अपने-अपने क्षेत्र में पर्यटन को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई है। मेयर ने चीन के पांच पर्यटन स्थलों का दौरा भी किया। कुसुम सदरेट ने कहा पानी की किल्लत वहां पर थी लेकिन शिमला के मुकाबले कम थी