Home स्पोर्ट्स शिखर धवन ने खोला राज- क्यों मैदान पर मनाते हैं ‘कबड्डी स्टाइल’

शिखर धवन ने खोला राज- क्यों मैदान पर मनाते हैं ‘कबड्डी स्टाइल’

4
0
SHARE

टीम इंडिया के स्टार खब्बू ओपनर शिखर धवन मैदान पर अपने ‘कबड्डी स्टाइल’ में जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी मूछों को ताव देने वाले शिखर धवन का यह अंदाज अब कैच पकड़ने के बाद उनका जश्न मनाने का ‘ट्रेडमार्क स्टाइल’ बन गया है.’गब्बर’ का यह जश्न मनाने का अंदाज प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है. एक चैट शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में शिखर धवन ने अपने इस खास अंदाज के बारे में जमकर बात की है.

धवन से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कबड्डी स्टाइल में जश्न मनाने की शुरुआत की थी. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान मैंने शेन वॉटसन का कैच पकड़ा था.धवन ने कहा कि ‘मैं कबड्डी देखना पसंद करता हूं ये मेरे लिए बेहद मनोरंजक है. मैं इस स्टाइल को अपने दिल से करता हूं और यही कारण है कि लोग भी इसे पसंद करते है जब कभी मैं बॉउंड्री लाइन के नजदीक खड़ा होता हूं, तो फैंस मुझे देखकर इसकी नकल उतारते हुए यह जश्न मनाते हैं.’

इस बीच, धवन ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ‘गब्बर’ नाम कैसे मिला. धवन ने कहा,  ‘कोई भी मुझे शिखर नहीं कहता, हर कोई मुझे ‘गब्बर’ कहते हैं. मुझे एक रणजी मैच के दौरान यह नाम मिला, विजय दहिया भाई ने मुझे यह नाम दिया था.’आईपीएल 2018 में शिखर धवन ने 16 मैचों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा. फिलहाल ‘गब्बर’ अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here