जल संसाधान, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम हिड़ौरा में ग्रामीण क्षेत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा उत्कृष्ट अंक लाने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध के 2562 वें जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय समिति द्वारा किया गया था।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने की सरकार अच्छी शिक्षा, अच्छे स्कूल, अच्छा वातावरण बच्चों के शिक्षण कार्य के लिये दे रही है।
मजदूरों के कल्याण के लिये सरकार कृत संकल्पित
डॉ. मिश्र ने कहा कि हाल ही में लागू की गई मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रदेश के गरीब और कमजोर वर्ग के लिये वरदान है।
डॉ. मिश्र ने कहा िक पंजीकृत व्यक्ति को पाँच लाख तक ईलाज मुफ्त, 16 हजार रुपये प्रसूति सहायता, मृत्यु पर दो लाख रुपये, दुर्घटना पर चार लाख रुपये का प्रावधान है। पढ़ाई लिखाई में भी विशेष सुविधा दी जायेगी इसके अलावा बिजली का बिल भी फ्लेट रेट पर 200 रुपये लगेगा।