Home Una Special 2900 बुजुर्ग श्रद्धालु लिफ्ट से पहुंचे मां के दर..

2900 बुजुर्ग श्रद्धालु लिफ्ट से पहुंचे मां के दर..

31
0
SHARE

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में न्यास की सख्ती के बाद बिगड़ी व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी लौट रही हैं। मंदिर प्रशासन ने लिफ्ट के दुरुपयोग अैर वापसी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर लाइन सिस्टम को सुदृढ़ किया है। दूसरी तरफ बीमार व अक्षम लोगों को लिफ्ट से भेजने की सुविधा शुरू कर दी है। इससे मां के दर पर दिव्यांग व बुजुर्गों को इसका लाभ मिल रहा है।

मई के आंकड़ों पर गौर की जाए तो 2900 बीमार व अक्षम लोगों को लिफ्ट से ले जाकर मंदिर प्रशासन ने माता के दर्शन करवाए हैं। बस अड्डे से सवारियां ढोने वाले निजी वाहनों व अन्य टैक्सी को मंदिर तक जाने में पाबंदी लगाकर जाम से निपटने में सफलता मिली है। पार्किंग स्थल से मंदिर तक एक बार फिर से एंबुलेंस चलाकर श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त सुविधा दी है।

मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने बताया कि उनके लगातार प्रयास है कि वे दरबार में आने वाले मां के भक्तों के लिए बेहतर प्रबंध कर सकें। उन्होंने कहा कि लाइनों में लगकर श्रद्धालु एक डेढ़ घंटे में ही माता रानी के दर्शन कर रहे हैं। मई के दौरान 2900 श्रद्धालुओं को लिफ्ट से दर्शन करवाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here