मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट की। उन्होंने मंत्री को प्रदेश में उज्ज्वला योजना और हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास में उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे परिवारों जो ‘उज्ज्वला योजना’ के अन्तर्गत नही आ सके उन्हें लाभान्वित करने के लिए हिमाचल गृहणी सुविधा योजना आरम्भ की है। इस योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में प्रत्येक परिवार को आगामी दो वर्षों के भीतर रसोई गैस उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में अनेक नए प्रयास किए है ताकि युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोज़गार के और अवसर उपलब्ध हो सके।