Home ऑटोमोबाइल 469 करोड़ रुपये में बिकी ये Ferrari, बन गया रिकॉर्ड…..

469 करोड़ रुपये में बिकी ये Ferrari, बन गया रिकॉर्ड…..

9
0
SHARE

साल 1963 में बनी Ferrari 250 GTO ने महंगी कार कहलाने वाले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक व्यापारी ने इस कार को बोली लगाकर 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 469 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इस कार का चेसिस नंबर 4153 GT है.

यूएस बेस्ड एक मोटर साइट ऑटोब्लॉग के मुताबिक साल 1963 में बनी Ferrari 250 GTO को अमेरिकी बिजनेसमैन डेविड मैकनेल ने खरीदा है. ये कार एसेसरीज फर्म वेदरटेक के चीफ एक्जीक्यूटिव हैं. बता दें ये रेयर फरारी कलेक्शन के लिए मशहूर हैं. ऑटोब्लॉग के मुताबिक ये कीमत पुराने रिकॉर्ड के मुकाबले दोगुनी है.

पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो कैलिफोर्निया में एक नीलामी के दौरान 2014 में एक 250 GTO को 38 मिलियन डॉलर यानी करीब 254 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें फरारी कार कलेक्टर्स को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. ऑटोकार के मुताबिक, अब तक सबसे महंगी कीमतों में बिकीं टॉप 10 कारों में से 7 कारें इटालियन कारमेकर की ही हैं और उनमें से 3 250 GTO हैं.

250 GTO में 3-लीटर V12 इंजन मौजूद है जो 300 bhp का पावर जेनरेट करता है. जब इसे 1963 में लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत अमेरिका में $18,000 रखी गई थी. तुलनात्मक तौर पर बात करें तो 1963 में ही Ford Mustang की कीमत $2,368 रुपये रखी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here