ऊना : परम् पूज्य श्री श्री रविशंकर की विश्व विख्यात संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गत दिवस माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठार कलां में तीन दिवसीय पवित्रा वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी टेक चन्द ने बताया कि इस शिविर का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका पूजा डोगरा द्वारा किया गया जिसमें 80 से भी ज़्यादा लड़कियों को मासिक धर्म की गलत धारणाओं व इस दौरान होने वाली समस्याओं से योग और आयुर्वेद द्वारा निजात पाने के गुर सिखाए गए । संस्था की प्रशंसा करते हुए प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनमानस में जागरूकता लाने का आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा लिया गया ये एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है ।
शिविर के समापन व विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों व स्कूल प्रबन्धन सदस्यों ने पौधरोपण किया और स्वस्थ शरीर व स्वच्छ वातावरण का संकल्प लेते हुए कम प्लास्टिक इस्तेमाल करने का प्रण लिया । इस अवसर पर रश्मि , मनजीत , मुकेश आदि उपस्थित रहे।