Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के 2दिनों के दौरे पर गये : राजनाथ सिंह…

जम्मू-कश्मीर के 2दिनों के दौरे पर गये : राजनाथ सिंह…

5
0
SHARE

राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम घाटी में तकदीर और तस्वीर बदल कर रख देंगे. पत्थरबाजों को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चे बच्चे होते हैं, गलतियां सबसे होती है. हम सच्चाई को समझते हैं. केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम और हमारी सरकार चाहती है कि यहां के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवा भारत को बदल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नाबालिग पत्थरबाजों पर से केस वापस ले लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए जो भी जरूरत हों, केंद्र सरकार उसे पूरी करेगी. जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा. आज लोगों की जिंदगी और तकदीर सुधारने की जिम्मेदारी हमलोगों के ऊपर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी इस राज्य से काफी मुहब्बत करते हैं.

 राजनाथ सिंह ने कश्मीर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि तबाही और तरक्की में किसी एक का दामन पकड़ना हो तो, कभी तबाही का दामन मत पकडना. हमेशा तरक्की का दामन पकड़ना. क्योंकि तरक्की में ही आपका भविष्य निर्भर है और इस राज्य के साथ-साथ देश का विकास भी निर्भर है.

गौरतलब है कि घाटी की यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह राज्य में जारी एकतरफा संघर्ष विराम की समीक्षा भी करेंगे. आज वो महबूबा मुफ़्ती के साथ इफ़्तार करेंगे. गृह मंत्री कुपवाड़ा भी जाएंगे जहां एक हफ़्ते पहले आर्मी पेट्रोल पार्टी पर हमला हुआ था..पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार सीज़फ़ायर उल्लंघन के बीच राजनाथ सिंह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here