मलेशिया में चल रहे महिला एशिया कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाते हुए महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उसे सात विकेट से हरा दिया. थाईलैंड और मलेशिया पर दो शानदार जीत के बाद भारतीय टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी.
बता दे की यहाँ पर भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए जिसे बांग्लादेश ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के तीन मैचों में चार अंक है लेकिन नेट रनरेट के आधार पर भारत सबसे आगे है. भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 गेंद में 42 रन को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका. दीप्ति शर्मा 28 गेंद में 32 रन ने कप्तान के साथ 50 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों ने इसके लिए सात ओवर खेले.
इसके बाद बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने बड़ी ही जल्दी यह लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश के लिए फरजाना हक 46 गेंद में नाबाद 52 रन और रूमाना अहमद 34 गेंद में नाबाद 42 रन ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 93 रन बनाए. बता दें की बांग्लादेशी महिला टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.