Home हिमाचल प्रदेश जयराम सरकार में मिलेगा वीरभद्र सरकार के इस फैसले का लाभ, 450...

जयराम सरकार में मिलेगा वीरभद्र सरकार के इस फैसले का लाभ, 450 बीघा में बनेगा नया शहर….

6
0
SHARE
बता दें कि यहां पर शहर बसाने के लिए कांग्रेस सरकार के समय सिंगापुर की सरकार के साथ एमओयू साइन हुआ था। शहर को बसाने के लिए 450 बीघा जमीन खरीदी गई है। सिंगापुर की कंपनी इसके लिए 2500 करोड़ का निवेश करेगी।

शहर के निर्माण के लिए सिंगापुर कॉरपोरेशन एंटरप्राइजेज और सिंगापुर सरकार के साथ हुए समझौते को हिमुडा के निदेशक मंडल ने लागू करने की स्वीकृति दे दी है। गुरुवार को हिमुडा के निदेशक मंडल की 45वीं बैठक में यह मंजूरी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री एवं अध्यक्ष हिमुडा सरवीण चौधरी ने की। निदेशक मंडल ने आवासीय कॉलोनी ऊना में श्रेणी 2 के 16 मकान, चरण 4, जिला ऊना तथा व्यावसायिक प्लॉट जैसे कि सड़क निर्माण, बाह्य जलापूर्ति मल निकासी इत्यादि का निर्माण समेकित आवासीय टाउनशिप मंधला, चरण 2, बद्दी जिला सोलन को स्वीकृति दी।

इसके अलावा ई निविदा तथा कार्य निष्पादन के बारे में सरकार के दिशा-निर्देशों को स्वीकृति दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here