हिमाचल सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई ‘गृहिणी सुविधा योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को यह कनेक्शन निशुल्क दिया जाएगा। जिसके तहत मिलने वाले कनेक्शन पर आपको सिलेंडर रिफिल करवाने पर खाते में पूरी सब्सिडी भी बराबर मिलेगी। इस योजना के तहत 3500 रुपये का सामान दिया जा रहा है, जिसमें भरा हुआ गैस सिलेंडर और उसकी सिक्योरिटी, गैस का चूल्हा, गैस की पाइप और रेगुलेटर शमिल है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि ये योजना शुरू करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा 26 मई को मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर हिमाचल में तीन योजनाओं की शुरुआत की गई है। जिसमे ‘गृहणी सुविधा योजना’ का आरंभ किया गया है। यह योजना केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से अलग होगी और इससे उन महिलाओं को लाभ होगा जिनके पास गैस नहीं है या जो लकड़ी या मिट्टी के तेल से खाना बनाते है उन्हें लकड़ी के धुएं से निजात मिलेगी।