मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 9 जून को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के बालीचौकी में एसईडीआईसी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी का उदघाटन और नए भवन की आधारशिला भी रखेंगे। उद्घाटन और शिलान्यास के बाद सीएम बालीचौकी में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘हिम रेशम उत्सव’ की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मंडी में होगा। 10 जून को मुख्यमंत्री सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसके बाद ललित चौक सुन्दरनगर में पार्किंग की आधारशिला रखेंगे। उसके उपरांत उपमंडलीय पशु औषधालय, सुन्दरनगर में पॉलट्री फार्म फार्मर प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखने के बाद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सिल्वर जुबली समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे।
इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री सुन्दरनगर में ही सरकारी और गैर सरकारी वाहन चालक एवं क्लीनर फेडरेशन द्वारा आयोजित सेमीनार की अध्यक्षता करके नाचन विधानसभा क्षेत्र के जुगाहन जाएंगे। जुगाहन में एफआईएस जरल की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करके शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।