दुनिया की बेस्ट महिला क्रिकेटरों में शुमार भारत की मिताली राज ने अपने नाम वो रिकॉर्ड कर डाला है, जो चाहकर भी कोई पुरुष क्रिकेटर नहीं तोड़ पाएगा। महिला एशिया कप ट्वंटी20 टूर्नामेंट में गुरुवार को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली और इस दौरान ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला, जो अब कोई नहीं तोड़ पाएगा।
33 गेंद पर 23 रनों की पारी के दौरान मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा छू लिया। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली से पहले ये कारनामा कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर सका है। इस तरह से सबसे पहले 2000 टी20 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छूने वाली मिताली हमेशा पहली भारतीय रहेंगी।
मिताली के नाम 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38.01 की औसत से 2015 रन दर्ज हो गए हैं। मिताली के नाम इस दौरान 14 हाफसेंचुरी दर्ज हैं और 18 बार वो नॉटआउट रही हैं। मिताली के बाद भारत की ओर से दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट के नाम 57 मैचों में 1983 रन ही दर्ज हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 1852 रनों के साथ रोहित शर्मा और चौथे नंबर पर 1499 रनों के साथ सुरेश रैना हैं। पांचवें नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 79 मैचों में 1467 रन बनाए हैं। भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए, जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेदा कृष्णमूर्ति ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई।