किसानों के खाते में सीधे पहुँचेगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में 10 जून को जबलपुर में राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन रबी मार्केटिंग सीजन वर्ष 2018-19 में उपार्जित गेहूँ तथा पंजीकृत किसान द्वारा पात्रता की सीमा में 26 मई तक विक्रय किये गये गेहूँ पर 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा होगी।
मंत्रि-परिषद के सदस्य जिला मुख्यालयों पर किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन प्रात: 11 बजे से शुरू होंगे। सम्मेलन में किसान संगोष्ठी भी होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में जबलपुर में हो रहे राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन का दूरदर्शन समेत रीजनल टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा। इस प्रसारण को जिलों में सम्मेलन में मौजूद किसान एलईडी टीवी के माध्यम से सीधे देख सकेंगे, सुन सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य निम्नानुसार जिलों में किसान सम्मेलन में भाग लेंगे