जिन लड़कियों की स्किन ऑयली होती है उन्हें गर्मियों के मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं. जिसके कारण आपकी पूरी पर्सनैलिटी खराब हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल फेस वाश के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी ऑइली स्किन की समस्या दूर हो जाएगी.
1- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप के लिए टमाटर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद रहेगा. टमाटर के रस को रुई में डूबा कर अपने चेहरे पर लगाएं. रोजाना ऐसा करने से आपके चेहरे में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाएगा. और आपकी त्वचा फ्रेश दिखाई देगी.
2- ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दही का इस्तेमाल करें. नियमित रूप से चेहरे पर दही लगाने से चेहरे में मौजूद अतिरिक्त तेल बाहर निकल जाता है.
3- अपने चेहरे को ऑइल फ्री बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें. चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से ऑयली स्किन की समस्या दूर हो जाती है.