गर्मियों की तेज धूप और तपते मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. इस मौसम में खाने-पीने में जरा सी भी गड़बड़ी होने पर सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होने लगते हैं. इस मौसम में ज्यादातर लोगों को पेट की गर्मी के कारण मुंह के छालों की समस्या हो जाती है. जिससे बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके मुंह के छालों की समस्या दूर हो जाएगी.
1- अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो अरहर की दाल को महीन पीसकर छालों पर लगाएं. ऐसा करने से आपको दर्द से आराम मिलेगा और छाले भी ठीक हो जाएंगे.
2- नियमित रूप से नीम की दातुन करने से मुंह के अंदर मौजूद सारी गंदगी साफ हो जाती है. मुंह के अंदर मौजूद विषैले तत्वों के बाहर निकलने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं.
3- एलोवेरा जेल मुंह को ठंडक प्रदान करता है. एलोवेरा जेल लगाने से छालों की समस्या ठीक हो जाती है.
4- हरी धनिया की तासीर ठंडी होती है. अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो हरी धनिया के रस को अपने छालों पर लगाएं. ऐसा करने से छालों की समस्या ठीक हो जाएगी.