Home धर्म/ज्योतिष मंगल का मुकदमे से क्या है संबंध?….

मंगल का मुकदमे से क्या है संबंध?….

41
0
SHARE

मंगल को ज्योतिष में वाद विवाद,तर्क और उग्रता का ग्रह माना जाता है. मंगल हर तरह के विवाद और मुकदमेबाजी के लिए जिम्मेदार होता है. मंगल के ख़राब होने से अपराध भी होते हैं और जेल यात्रा की नौबत भी आ जाती है. मंगल के साथ शनि ख़राब हो तो जिंदगी जेल में कट जाती है. मंगल के साथ राहु का सम्बन्ध होने से झूठी मुकदमेबाजी होती है परन्तु अगर बृहस्पति केंद्र में हो और मजबूत हो तो व्यक्ति की रक्षा होती है.

अगर भाई भाई या परिवार के लोगों में मुकदमेबाजी चल रही हो

– मंगलवार को प्रातः हनुमान जी के मंदिर जाएँ

– उनके सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें

– इसके बाद मंदिर में लोगों में हलवा पूरी बाँटें

– ये प्रयोग नौ मंगलवार को करें

अगर नौकरी के सम्बन्ध में मुकदमेबाजी चल रही हो

– मंगलवार को सायंकाल हनुमान जी के मंदिर जाएँ

– उन्हें चमेली का तेल और सिन्दूर लगाएं

– इसके बाद उन्हें तुलसी के पत्तों की माला अर्पित करें

– फिर “ॐ नमो भगवते रामदूताय” का जाप करें

– ये प्रयोग नौ मंगलवार को करें

अगर विवाह का या पति पत्नी को कोई मुकदमा चल रहा हो

– लाल वस्त्र धारण करके हनुमान जी के सामने बैठें

– उनके समक्ष घी का दोमुखी दीपक जलाएं

– एक सिर हनुमान जी की तरफ और दूसरा स्वयं की तरफ हो

– फिर “ॐ हं हनुमते नमः” का कम से कम तीन माला जाप करें

– ये प्रयोग तीन मंगलवार की रात्रि को करें

 अगर आप किसी झूठे मुक़दमे में फंस गए हों

– प्रातः सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें

– इसके बाद सूर्य की रोशनी में बैठकर विशेष चौपाई का तीन माला जाप करें

– चौपाई होगी – “दुर्गम काज जगत के जेते , सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते”

– ये प्रयोग मंगलवार से शुरू करके सत्ताईस दिनों तक करें

– साथ में मंगलवार को लाल गाय को गुड और रोटी भी खिलाएं

अगर मुक़दमे में हार की वजह से सजा हो गयी हो

– मंगलवार प्रातः काल स्नान करके उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें

– धीरे धीरे करके सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ करें

– चाहें तो एक ही दिन में सौ बार पढ़ लें

– या ग्यारह दिनों में कुल सौ बार पढ़ें

– इस प्रयोग की समाप्ति के साथ ही मुक्ति मिलने के योग बन जाएंगे

– जितने दिन ये प्रयोग करें मांस मदिरा का सेवन न करें

कभी भी मुकदमे या जेल की नौबत न आये, इसके लिए क्या करें ?

– मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें

– मंगलवार को सात्विक आहार ग्रहण करें

– संध्याकाळ को हलवा पूरी बाँटें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here