Home क्लिक डिफरेंट डिलीवरी बॉय ने यूं बचाई मरते हुए इंसान की जान, सोशल मीडिया...

डिलीवरी बॉय ने यूं बचाई मरते हुए इंसान की जान, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ….

24
0
SHARE

घर बैठे बाहर से खाना ऑर्डर करने के बाद हमारी नज़र हमेशा घड़ी पर टिकी रहती है. कई बार तो कुछ मिनट की देरी भी हमें बर्दाशत नहीं होती और अगर डिलीवरी होने में ज्यादा लेट हो जाए तो हमारा चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है. लेकिन चीन में एक डिलीवरी बॉय की बहादुरी जानने के बाद हो सकता है कि आप भविष्य में डिलीवरी में कुछ मिनट की देरी होने पर गुस्सा नहीं करेंगे.

पीपल्स डेली चाइना ने एक पोस्‍ट शेयर कर इस वाकए की जानकारी दी है. पोस्‍ट के मुताबिक, चीन में डिलीवरी बॉय ने अपने रास्ते से भटकी एक एंबुलेंस को उसकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाने में मदद की. चीन के सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग डिलीवरी बॉय की काफी तारीफ कर रहे हैं.

खबर के मुताबिक, ये घटना 4 जून की है. एंबुलेंस गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को लेकर जा रही थी. लेकिन रास्ते में एंबुलेंस अपनी डेस्टिनेशन से भटक जाती है. एंबुलेंस का जीपीएस भी काम करना बंद कर देता है. ड्राइवर एंबुलेंस को रोक कर डिलीवरी बॉय से रास्ता पूछता है.

डिलीवरी बॉय पहले एंबुलेंस के ड्राइवर को रास्ता समझाता है मगर एंबुलेंस रास्ते से भटक न जाए इसीलिए डिलीवरी बॉय अपने दो पहिया वाहन को फॉलो करने को कहता है. एंबुलेंस डिलीवरी बॉय को फॉलो कर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाती है.

आपको बता दें कि डिलीवरी बॉय का नाम लू हुचेंग हैं. डिलीवरी बॉय की मेहनत बर्बाद नहीं जाती है और एंबुलेंस सही समय पर अपने डेस्टिनेशन पहुंच जाती है. जिसके बाद हुचेंग टाइम को मैनेज करते हुए ऑर्डर डिलीवर करते है. हुचेंग अपनी बहादुरी के चलते चीन के सोशल मीडिया पर हीरो बन चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here