बता दें कि इन 100 होटलों में 90 मनाली के और 10 होटल कुल्लू के शामिल हैं। इन होटलों में प्रदूषण विभाग सहित अन्य विभागों की एनओसी सहित अन्य दस्तावेज में कमियां पाई गई है। प्रशासन द्वारा अब एनजीटी में पेश करने के लिए तीसरी रिपोर्ट भी जल्द पेश की जाएगी, जिसमें 30 कमरों वाले होटलों का ब्यौरा दिया जाएगा। 16 जुलाई को एनजीटी दिल्ली में मामले की अगली सुनवाई होगी।गौर रहे कि अब तक मनाली व कुल्लू के 100 होटलों की जांच पूरी हो गई इसमें 25 कमरों से अधिक होटलों की संख्या 90 तथा 10 होटल ऐसे हैं जिसमें कमरों की संख्या 20 से 25 के बीच है। 28 मई की सुनवाई में एनजीटी ने अगली रिपोर्ट दो हफ्तों में देने को कहा गया था, ऐसे में जिला प्रशासन ने 20 होटलों की तीसरी रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करने वाला है।
एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि 100 होटलों की रिपोर्ट को एनजीटी के समक्ष पेश कर दिया गया है और जल्द बाकी होटलों की रिपोर्ट को भी माननीय एनजीटी में पेश किया जाएगा।