Home समाचार धवन ने तोड़ा वीरू का रिकॉर्ड, पहले दिन-पहले सेशन में शतक जड़ने...

धवन ने तोड़ा वीरू का रिकॉर्ड, पहले दिन-पहले सेशन में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय….

4
0
SHARE

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनाया है. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में शिखर धवन ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उडाते हुए लंच से पहले ही शतक ठोक दिया.

शिखर धवन ने पहले सेशन में 91 गेंदों पर ताबड़तोड़ 104 रन ठोक दिए. धवन ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 3 छक्के लगाए.  इसी के साथ ही धवन लंच से पहले किसी टेस्ट के शुरुआती दिन ही शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रम्पर (नाबाद 103) पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही सेंचुरी लगाई हो. उन्होंने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही चार्ली मार्कटनी (नाबाद 112) ने 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया.

डॉन ब्रैडमैन (नाबाद 105) तीसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया. उन्होंने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले ही सेशन में सेंचुरी लगाई. पाकिस्तान के माजिद खान (नाबाद 108) पहले एशियाई बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में सेंचुरी लगाई. उन्होंने 1976-77 में न्यू जीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में शतक लगाया.

इसके बाद अगले 40 साल तक कोई बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016-17 में सिडनी टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में शतक लगाया.

लंच से पहले एक सेशन में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

1. 103*    वीटी ट्रम्पर          विरुद्ध  इंग्लैंड, 1902

2. 112*    सीजी मैकार्टनी    विरुद्ध   इंग्लैंड, 1921

3. 105*    सर डॉन ब्रेडमैन   विरुद्ध  इंग्लैंड, 1930

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here