Home स्पोर्ट्स FIFA WC 2018:फुटबॉल महाकुंभ की शुरुआत आज, जानें कब-कहां-कैसे देख सकेंगे मैच?….

FIFA WC 2018:फुटबॉल महाकुंभ की शुरुआत आज, जानें कब-कहां-कैसे देख सकेंगे मैच?….

9
0
SHARE

दुनियाभर के फुटबॉल फैंस का इंतजार आज खत्म हो रहा है, क्योंकि रूस में आज से फीफा विश्व कप 2018 की शुरुआत हो रही है। फुटबॉल विश्व कप के 21वें संस्करण का पहला मुकाबला मेजबसन रूस और सऊदी अरब के बीच राजधानी मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा। रूस को पहली बार विश्व कप की मेजबानी मिली है। वह मेजबान के तौर पर ही इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाया है। रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।

कुल 32 टीमें, 8 ग्रुप, 64 मैच 
फीफा विश्व कप में शामिल होने वाली 32 टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है। इन आठ ग्रुप की शीर्ष दो टीम अंतिम-16 में जगह बनाएगी। अंतिम-16 नॉकआउट दौर होगा। इसके बाद क्वार्टर फाइनल दौर की शुरुआत होगी। क्वार्टर फाइनल छह जुलाई से शुरू होंगे, जो सात जुलाई तक चलेंगे। 10 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच रविवार 15 जुलाई को मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा। फीफा विश्व कप 2018 में कुल 64 मैच खेले जाएंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा सितारों का जमावड़ा
फीफा विश्व कप 2018 की शुरुआत मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी। ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार आज शाम 6:30 बजे से Sony Ten 1, Sony Ten 3 और Sony ESPN चैनल्स पर होगा। ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग SONY LIV पर देख सकेंगे। उद्घाटन समारोह में विश्व के कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस सूची में ब्रिटिश पॉप सिंगर रॉबी विलियम्स और रूस के आइदा गारिफुलिना के नाम शामिल हैं। हालांकि, उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे हॉलीवुड अभिनेता और रैपर विल स्मिथ। विल स्मिथ गायक निकी जैम के साथ मिलकर फीफा विश्व कप-2018 के आधिकारिक गाने ‘लिव इट अप’ पर परफॉर्म करेंगे।

कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच
फीफा विश्व कप 2018 के मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण आप SONY TEN 2, SONY TEN 2 HD, SONY ESPN और SONY ESPN HD चैनल्स पर देख सकेंगे। फीफा विश्व कप 2018 के मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होंगे। आप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग SONY LIV पर देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here