ऊना : भीषण गर्मी एक बार फिर जिलावासियों को परेशान करने लगी है। अभी दो-तीन पहले बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिली थी लेकिन बुधवार व वीरवार को तेज धूप व उमस ने एक फिर लोगों को खूब परेशान किया। हालांकि वीरवार को बारिश के आसार नजर आए, लेकिन बादल बरसे नहीं, सिर्फ धूल भरी आंधी चली। मौसम समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि वीरवार को ऊना का अधिकतम तापमान 41.2 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
चिंतपूर्णी में वीरवार को सुबह नौ बजे तक आसमान एक दम साफ था और तेज धूप थी, लेकिन दस बजे के करीब वातावरण अचानक बदल गया और अचानक वातावरण में धूल नजर आने लगी। मौसम ऐसा हो गया, जैसे सर्दियों के मौसम में धुंध पड़ी हो। हालांकि मौसम में इस परिवर्तन के बाद भी गर्मी में कोई फर्क नहीं पड़ा, इसके विपरित उमस से परेशानी और बढ़ गई। वहीं, शाम होते-होते धूल भरी हवाएं भी क्षेत्र में चलना शुरू हो गई थीं। मौसम में नमी न होने के कारण धूल की इस चादर से विशेष रूप से अस्थमा और दिल के मरीजों को भी दिक्कत पेश आ रही है। सेवानिवृत्त आर्युवेदिक अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र जोशी ने ऐसे मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।