भोपाल.वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां दूर करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर राजधानी की विभिन्न विधानसभाआें की विभिन्न कॉलोनियों में बीएलओ द्वारा वोटर्स की जांच के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। पहली बार जिले में 100 साल की उम्र के वोटर्स की तलाश का काम शुरू कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा कलेक्टर सुदाम पी खाडे को 100 साल के उम्र वाले करीब 117 वोटर्स के होने की जानकारी भेजी गई थी। इसके बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम को उनके यहां पर वोटर्स का वेरीफिकेशन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
जिन युवतियों की शादी उनकी भी जांच
इसके अलावा 30 साल की उम्र पूरी कर चुकी ऐसी लड़कियों की जांच भी कराई जा रही है जिनकी शादी हो गई है। लेकिन उनका नाम पिता के पते पर दर्ज है। जिले में अब तक करीब 45 हजार नामों को जांच के बाद काटा गया है। साथ ही नए वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने काम भी चल रहा है।
जांच करने बीएलओ को ड्यूटी पर लगाया गया
कलेक्टर का कहना है कि इन 117 वोटर्स की जांच के बाद यह साफ हो पाएगा कि यह हैं भी या नहीं । इसकी हकीकत जांच के लिए सभी विधानसभाओं में बीएलओ को ड्यूटी पर लगाया गया है।